mount abu me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by sonu meena

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

mount abu me ghumne ki jagah – माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है जो राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग में बसा हुआ है यह अरावली पर्वतमाला में बसा है और समुद्र तल से लगभग 4000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है यह राजस्थान के सिरोही जिले में आता है अगर आप माउंट आबू घूमने के लिए जाते हैं तो आपको माउंट आबू में सबसे प्रसिद्ध नक्की झील देखने को मिलती है यहां पर आप वोटिंग वगैरा भी कर सकते हैं और झील के किनारे प्राकृतिक सुंदरता का मजा ले सकते हैं इसके अलावा यहाँ पर आपको यहां पर अचलगढ़ किला देखने को मिलता है जिसे राजा कुम्बा ने बनवाया था माउंट आबू राजस्थान का काफी शांत ठंडा स्थान है जहां पर घूमने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको माउंट आबू में घूमने की जगह के बारे में विस्तार से बताएंगे

1. नक्की झील (Nakki Lake) – mount abu me ghumne ki jagah

नक्की झील माउंट आबू की सबसे प्रसिद्ध खूबसूरत झीलों में से एक है यह झील माउंट आबू के बीचो-बीच स्थित है और टूरिस्टो के लिए एक आकर्षण का केंद्र भी है इसे नक्की ताल भी कहा जाता है नक्की झील प्राकृतिक झील है जो पहाड़ों के बीचों बीच बसी हुई है झील का पानी साफ और स्वच्छ होता है जिससे यहां कब वातावरण काफी ज्यादा शांत और सुकून भरा रहता है झील के चारों ओर पेड़ पौधे और हरी – भरी घटिया है जो इसे  और भी ज्यादा आकर्षित बनती हैं नक्की झील में टूरिस्ट नौका विहार का आनंद ले सकते हैं यह छोटी-छोटी रंग- नाबे भी आपको उपलब्ध मिल जाएंगे झील के किनारे घने  छायादार पेड़ है जहां परिवार दोस्त पत्नी के साथ जा सकते हैं फोटो ग्राफी  के लिए भी यह जगह काफी अच्छी मानी जाती है और इस झील को लेकर मानता है कि इसे देवताओं  ने नाखुनो से  खोदा था इसीलिए इसे  नक्की झील कहा जाता है अगर आप माउंट आबू घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको नक्की झील घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

👉 यदि आपको वाटर डेस्टिनेशन पसंद हैं, तो Lakshadweep me ghumne ki jagah भी जरूर एक्सप्लोर करें।

2. गुरु शिखर (Guru Shikhar) – mount abu me ghumne ki jagah

गुरु शिखर राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित अरबली पर्वतमाला की सबसे ऊंची छोटी है यह माउंट आबू से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है और समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 5500 है यह स्थान प्राकृतिक और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है गुरु शिखर का नाम भगवान दत्तात्रे के नाम पर रखा गया है जो ब्रह्मा विष्णु और महेश के सहयोग अवतार माने जाते हैं माना जाता है कि उन्होंने इस चोटी पर तपस्या की थी छोटी पर स्थित गुफा में भगवान दत्तात्रेय का मंदिर है जो श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख तीर्थ स्थल है गुरु शिखर में माउंट आबू से पर्वतमाला का खूबसूरत दृश्य देखा जा सकता है साफ मौसम में राजस्थान और गुजरात के मैदानी इलाकों का दृश्य भी देखने को मिलता है अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन है और आप एक अच्छी जगह जाना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है

3. दिलवाड़ा जैन मंदिर (Dilwara Temples) – mount abu me ghumne ki jagah

दिलवाड़ा जैन मंदिर माउंट आबू का ऐतिहासिक और धार्मिक स्थान है जो अपनी अद्भुत संगमरमर की बनावट के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है यह मंदिर जैन धर्म के अनुयायियों के लिए एक पवित्र तीर्थ स्थल है यह माउंट आबू शहर से लगभग ढाई किलोमीटर दूर स्थित है भीलवाड़ा मंदिर का निर्माण ग्यारहवीं से 13वीं शताब्दी के बीच चोल वंश के शासको द्वारा कराया गया था इन मंदिरों का निर्माण तेजपाल और बस्तु पाल जैसे धनी मंत्रियों द्वारा कराया गया था जिन्हे जैन धर्म में  गहरी आस्था थी यहां पर कुल पांच मंदिर है और यह पांच मंदिर देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है मंदिर में संगमरमर पर की गई खूबसूरत बनावट काफी अच्छी लगती है देखने में यह मंदिर जैन धर्म की विरासत को दर्शाते हैं यह 12 से शाम 3:00 तक खुले रहते हैं अगर आप माउंट आबू जा रहे हैं तो आपको यह जैन मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

  • संगमरमर पर की गई अद्भुत बनाबट

  • 11वीं-13वीं शताब्दी के बीच निर्मित

  • जैन धर्म का ऐतिहासिक और आध्यात्मिक स्थल

👉 धार्मिक स्थल पसंद हैं तो Pondicherry me ghumne ki jagah के चर्च और आश्रम भी देखें।

4. अचलगढ़ किला (Achalgarh Fort) – mount abu me ghumne ki jagah

अचलगढ़ किला राजस्थान के माउंट आबू के सबसे प्रसिद्ध स्थान में से एक है यह किला काफी ज्यादा प्राचीन किला है  यह अपनी ऐतिहासिक वास्तु कला और आसपास स्थित महादेव मंदिर के कारण टूरिस्ट  के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है अचलगढ़ किले का निर्माण 14 शताब्दी में हुआ था इसे कुम्बा ने बनवाया था जो राजस्थान के एक वीर योद्धा थे इस किले का उद्देश्य क्षेत्र की रक्षा करना और स्थानीय निवासियों को सुरक्षा प्रदान करना था समय के साथ यह किला कई बार मरम्मत और विस्तार का विषय रहा किले के अंदर भी आपको महादेव मंदिर देखने को मिलता है जो भगवान शिव को समर्पित है यह मंदिर काफी ज्यादा खूबसूरत है और हर साल शिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट  यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं अगर आप माउंट आबू जा रहे हैं तो आपको अचलगढ़ किला देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह एक खूबसूरत जगह है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं

  • राजा कुम्भा द्वारा निर्मित

  • ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाला किला

  • महादेव मंदिर और खूबसूरत नज़ारे

👉 राजस्थान की दूसरी राजसी धरोहरों के लिए Jaipur me ghumne ki jagah और Chittorgarh me ghumne ki jagah जरूर पढ़ें।

5. सनसेट पॉइंट – mount abu me ghumne ki jagah

सनसेट पॉइंट माउंट आबू का एक प्रसिद्ध टूरिस्ट स्थान है जो अपने शानदार सनसेट  के लिए जाना जाता है यह जगह खासतौर पर शाम के समय टूरिस्ट के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय हो जाती है क्योंकि यहां से सूरज के डूबने का नजारा काफी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है यह जगह  माउंट आबू के मुख्य बाजार से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर है यह एक पहाड़ी चोटी पर स्थित है जिससे नीचे घाटी की और दूर-दूर तक फैले मैदान दिखाई देते हैं यहां से सूरज डूबने का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई देता है जब यहां पर सूरज डूबता है तो आसमान काफी सारे रंगों से भर जाता है चारों ओर आपको हरे भरे पहाड़ दिखाई  देते  है जो वातावरण को और अच्छा बना देती है अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

  • सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा

  • घाटियों और पहाड़ों का दृश्य

  • कपल्स और फोटोग्राफरों के लिए परफेक्ट

🏨 Mount Abu में ठहरने के विकल्प

होटल का नाम स्थान विशेषताएं
Hotel Hillock मुख्य बाजार के पास परिवार के लिए उपयुक्त, शानदार व्यू
Palace Hotel बाड़ी लेक के पास हेरिटेज प्रॉपर्टी, शाही अनुभव
Budget Stay Options मुख्य बस स्टैंड कम बजट वाले यात्रियों के लिए

🚗 Mount Abu कैसे पहुंचें?

साधन विवरण
हवाई मार्ग निकटतम एयरपोर्ट – उदयपुर (185 किमी)
रेलवे स्टेशन माउंट आबू रोड स्टेशन (28 किमी दूर)
बस सेवा उदयपुर, अहमदाबाद, जोधपुर से सीधी बसें

👉 Udaipur me ghumne ki jagah का प्लान साथ जोड़ें।


📅 Mount Abu घूमने का सही समय

मौसम अनुभव
अक्टूबर–फरवरी ठंडा, रोमांटिक मौसम, हनीमून कपल्स के लिए बेस्ट
जुलाई–सितंबर मानसून में पहाड़ों का हरा रूप, झीलें भरपूर
मार्च–जून हल्की गर्मी, लेकिन रातें ठंडी

FAQs – Mount Abu Me Ghumne Ki Jagah

Q. माउंट आबू का सबसे प्रसिद्ध स्थान कौन सा है?
👉 नक्की झील और दिलवाड़ा जैन मंदिर।

Q. क्या माउंट आबू बच्चों के साथ घूमने लायक है?
👉 हां, नक्की झील, पार्क्स और सनसेट पॉइंट बच्चों के लिए सुरक्षित और मजेदार हैं।

Q. माउंट आबू घूमने में कितने दिन लगते हैं?
👉 2 से 3 दिन में आप प्रमुख स्थान घूम सकते हैं।

निष्कर्ष – mount abu me ghumne ki jagah

माउंट आबू राजस्थान का एक अनोखा हिल स्टेशन है यह प्राकृतिक सुंदरता धार्मिक महत्व और ऐतिहासिक धरोहर सब कुछ मिलती है यहां के प्रमुख आकर्षण जैसे नक्की झील जहां आप शांतिपूर्ण नौका यह का आनंद ले सकते हैं दिलवाड़ा जैन मंदिर जो अपनी अद्भुत संगमरमर की बनावट के लिए जाना जाता है गुरु शिखर अरावली की सबसे ऊंची चोटी जहां से आसपास का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है सभी टूरिस्ट के लिए यादगार अनुभव है इसके अलावा सनसेट पॉइंट और अचलगढ़ तालाब भी आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं अगर माउंट आबू घूमने के लिए जा रहे हैं जैसा कि आपको हमने हमारे आर्टिकल में बताया है तो आपने हमारा आर्टिकल पढ़ लिया होगा माउंट आबू में घूमने की जगह तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल mount abu me ghumne ki jagah कैसा लगा

Leave a Comment

Share via
Copy link